बिलासपुर। जिला खेल परिसर में 28 दिसंबर से 11 जनवरी तक स्व. उषा देवी भंडारी विनीत कप टेनिस बॉल प्रीमियर लीग का आयोजन होगा। आयोजकों का दावा है कि यह देश की सबसे बड़ी लाइट वेट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता होगी, जिसमें विजेता टीम को 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रतियोगिता में स्टेडियम में आईपीएल की तर्ज पर भव्य आतिशबाजी तथा चीयर्स लीडर्स का आयोजन होगा। यह 13वां वर्ष है जब आयोजन समिति के प्रमुख ईशान निक्कू भंडारी अपनी मां स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में यह टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हैं। हर वर्ष यह आयोजन वृहद रूप लेता जा रहा है, जिससे प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी भाग लेते हैं।
ईशान भंडारी ने बताया कि भव्य व्यवस्थाओं के कारण बिलासपुरवासी इसे आईपीएल मैच की तरह उत्सव के रूप में मनाते हैं। अब तक मध्य भारत की सबसे बड़ी लाइट वेट बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता रही यह लीग इस वर्ष इनामी राशि के साथ देश स्तर की सबसे बड़ी बन गई है।