TMC leader: विदेश मंत्री एस जयशंकर, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रॉयन समेत 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

TMC leader

नई दिल्ली। संसद की उच्च सदन राज्यसभा के 11 सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले नतीजे की घोषणा हो चुकी है। गुजरात, बंगाल और गोवा की राज्यसभा की 11 सीटों के लिए 24 जुलाई को वोटिंग होनी थी। लेकिन इन सभी सीटों पर एक मात्र उम्मीदवार ही खड़े हुए। ऐसे में सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के साथ ही सभी के जीत की जानकारी सामने आई है।

राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, तृणमूल कांग्रेस के तेज-तर्रार नेता डेरेक ओ ब्रॉयन समेत 11 अन्य उम्मीदवार है। मालूम हो कि इन सभी सीटों पर कार्यकाल समाप्त होने के बाद बीते दिनों चुनाव की घोषणा की गई थी। लेकिन कोई और उम्मीदवार नहीं होने की दशा में अब वोटिंग में जरूरत नहीं पड़ेगी।

राज्यसभा में और मजबूत हुई भाजपा

राज्यसभा की 11 सीटों में से टीएमसी के छह और बीजेपी के पांच उम्मीदवार जीते हैं। इसके साथ ही राज्यसभा में बीजेपी की एक सीट बढ़ गई है। अब बीजेपी की राज्यसभा में 93 सीटें हो गई हैं। पहले से भाजपा की राज्यसभा में 92 सीटें थी। अब एक सीट की बढ़ोतरी के साथ पार्टी उच्च सदन में और मजबूत हुई है।

बंगाल से ये 6 लोग चुने गए राज्यसभा सांसद

पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की 6 सीटों से तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक-ओ-ब्रायन, सांसदी दल के उप नेता सुखेंदु शेखर राय, ट्रेड यूनियन नेत्री दोला सेन, प्रोफेसर समीरुल इस्लाम और अलीपुरद्वार तृणमूल जिला अध्यक्ष प्रकाश चिक बड़ाईक और उपचुनाव के लिए साकेत गोखले निर्विरोध जीते। बंगाल से पहली बार भाजपा का कोई राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुआ। भाजपा के टिकट पर अनंत महाराज जीतकर राज्यसभा पहुंचे।

गुजरात से ये तीन उम्मीदवार बने राज्यसभा सांसद

गुजरात की तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना था। जिसमें से एक सीट से विदेश मंत्री एस जयशंकर दोबारा जीते। राज्य की अन्य दो सीटों से भाजपा कैंडिडेट केसरी सिंह झाला और बाबूभाई देसाई ने जीत हासिल की। इन दोनों नेताओं के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य बीजेपी के प्रमुख सीआर पाटिल मौजूद रहे थे।

गोवा से भाजपा अध्यक्ष सदानंद बने राज्यसभा सांसद

गोवा की एक सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद म्हालू शेट तनावड़े राज्यसभा सांसद बने। उन्होंने 11 जुलाई को नामांकन दाखिल किया था। उनके खिलाफ किसी और उम्मीदवार ने नामांकन नहीं दाखिल किया था। ऐसे में सदानंद म्हालू शेट तनावड़े सहित सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU