10YearsOfMUDRA: रायपुर की युवा उद्यमी ने पीएम मोदी से साझा किया अपना अनुभव

10YearsOfMUDRA

मंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर देश भर के मुद्रा लाभार्थियों से भेंट किया और उनका अनुभव भी जाना. इन्हीं  में से एक छत्तीसगढ़ की युवा उद्यमी और “हाउस ऑफ पुचका” की संस्थापक भी थी.

देखे वीडियो:

 

इस दौरान “हाउस ऑफ पुचका” की संस्थापक युवा उद्यमी ने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा  पीएम मोदी और वहां मौजूद सभी लाभार्थियों से साझा की.

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस बातचीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया में शेयर किया और लिखा – ‘”आसमान की कोई सीमा नहीं होती है” यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और “हाउस ऑफ पुचका” की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की’

 

https://x.com/vishnudsai/status/1909525664988119463

 

यह भी पढ़ें: Raid 2 Trailer Out: भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ अजय देवगन की रेड.. रितेश देशमुख भी देखे दमदार अंदाज में