10YearsOfMUDRA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निवास में मुद्रा योजना के लाभार्थियों से चर्चा की और उन्हें सम्मानित किया. मुद्रा योजना के 10 साल पूरा होने पर पीएम मोदी ने लाभार्थियों के अनुभव को भी जाना.
देखें पीएम मोदी का पोस्ट: https://x.com/narendramodi/status/1909448798054515141
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा (MUDRA) योजना के तहत दिए गए ऋणों की सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना के तहत अब तक 33 लाख करोड़ रुपये का गारंटी-मुक्त ऋण वितरित किया जा चुका है. जिससे 52 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ है.
यह भी पढ़ें: Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – किसी की करनी, किसी की भरनी
उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि इनमें से अधिकांश लाभार्थी महिलाएं हैं. जो न केवल ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर रही हैं, बल्कि समय पर भुगतान करके भी मिसाल कायम कर रही हैं.