Fire breaks out in Singapore
सिंगापुर के रिवर वैली रोड पर मंगलवार सुबह एक तीन मंजिला शॉपहाउस में भीषण आग लग गई, जिसमें 19 लोग घायल हो गए। घायलों में आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर भी शामिल हैं.
आग सुबह करीब 9:45 बजे लगी जो दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल गई. सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (SCDF) ने तीन वॉटर जेट्स की मदद से 30 मिनट में आग पर काबू पाया. हादसे में 15 बच्चों समेत 19 लोगों को चोटें आईं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वही इस हादसे में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर को हाथ और पैर में चोटें आई हैं. जनसेना पार्टी ने बयान जारी कर उनके इलाज की पुष्टि की है.
देखें पोस्ट: https://x.com/JanaSenaParty/status/1909451485970072045
फिलहाल वह सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.