मानपुर में खड़ी ट्रक से टकराई 108 एंबुलेंस, ईएमटी गंभीर रूप से घायल

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। जिले में नेशनल हाईवे-930 पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 108 एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में एंबुलेंस में सवार आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन (ईएमटी) घनश्याम साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चालक दुकालू राम यादव, रेफर मरीज और उनके परिजनों को मामूली चोटें आई हैं। घटना मानपुर थाना क्षेत्र के तुमडीकसा मोड़ के पास की है।

जानकारी के अनुसार, मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के लिए मरीज को रेफर करने के बाद एंबुलेंस रवाना हुई थी। रास्ते में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के कारण एंबुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बीएमओ डॉ. गिरीश खोबरागढ़े के अनुसार, ईएमटी घनश्याम साहू की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां से देर रात उन्हें रायपुर के अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया।

एंबुलेंस के पीछे बैठे मरीज और उनके दो परिजन सुरक्षित हैं। महिला परिजन को हल्की चोटें आईं, जिनका इलाज प्राथमिक चिकित्सा के बाद राजनांदगांव में किया जा रहा है।

हादसे के बाद मानपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब दुर्घटना के कारणों, एंबुलेंस की गति और सड़क सुरक्षा मानकों की जांच कर रही है।

डॉ. खोबरागढ़े ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया है और गंभीर रूप से घायल ईएमटी को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रायपुर भेजा गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *