कलेक्टर ने संबंधित विभागों को कार्रवाई के दिए निर्देश
हिंगोरा सिंह
अम्बिकापुर
आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में जनदर्शन आयोजित हुआ। कलेक्टर जनदर्शन में जिले भर से आए नागरिकों द्वारा राजस्व, सहकारी समितियों, मत्स्य पालन, एफआरए (वन अधिकार पट्टा), सोलर पैनल स्थापना, देवगुड़ी निर्माण और मुआवजा वितरण से संबंधित करीब 103 आवेदन प्रस्तुत किए गए।
कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी आवेदन को लंबित न रखा जाए और सभी आवेदनों की नियमों के अनुसार निष्पक्ष जांच कर निराकरण किया जाए। जनदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। कलेक्टर ने मुआवजा वितरण से जुड़े प्रकरणों पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, अमृतलाल ध्रुव, रामसिंह ठाकुर, सर्व एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।