पुराने नगरपालिका भवन से 100 स्ट्रीट लाईट चोरी…विभागीय कर्मचारियो के मिलीभगत की आशंका


इस संबंध में सीएमओ दिनेश यादव ने जानकारी देते हुवे बताया कि मुख्य मार्ग से लगे नगरपालिका के पुराना भवन जो अब गोदाम व सामानों को रखने के काम में लाया जा रहा है । यहां पर बिजली से सम्बंधित सामानों व अन्य जरूरी सामानों को रखा जाता है ।


इन समानो के देखरेख व सुरक्षा हेतु बाकायदा दो कर्मचारियो की ड्यूटी भी लगाई है । नगरपालिका में विद्युत प्रभारी पद पर पदस्थ सोमेश दुबे व सहायक सुरेंद्र बंजारे की ड्यूटी लगाई गई है ।
इन दोनों प्रभारियों द्वारा उन्हें सुचीत किया गया कि पूराना नगर पालिका भवन में रखे विद्युत सामग्री टी-क्लेम (हाईलोनिक्स कंपनी) एवं स्टीट लाईट लगभग 100 नग अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ताला तोड़कर चोरी कर ली गई है ।


सीएमओ ने बताया कि विद्युत प्रभारी सोमेश दुबे एवं सहायक सुरेन्द्र बंजारे द्वारा दी गई यह सूचना प्रथम दृष्टि में इतने तादाद में सामग्री की चोरी होना संदेहास्पद प्रतित होता है। इसे देखते हुवे विगत 12 सितम्बर को आरक्षी केंद्र में उनके द्वारा एक आवेदन पत्र देकर प्राथमिक सूचना के साथ इसकी जांच कर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है ।


यहां यह शंका पैदा होता है कि जिस स्थान से इतनी भारी मात्रा में स्ट्रीट लाइट व क्लेम चोरी होने की बात कही जा रही है वह भवन मुख्य मार्ग पर स्थित है । और यह स्थान नगर के सबसे व्यस्त व भीड़ भाड़ वाली जगह है । नाश्तों व चाट के अनेक ठेले लगते है । यह स्थान एक चौपाटी की तरह दिखाई देता है ।

इतनी भारी मात्रा में सामानों को बगैर किसी वाहन के उपयोग के ले जाना संभव नही है । वर्तमान में अभी गौरबपथ में स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य चल रहा है ।

ऐसे में 100 नग स्ट्रीट लाइट व क्लेम का चोरी होना वाकई में मिलीभगत की ओर संकेत करता है । आशंका हो सकती है कि गौरवपथ में लगाये जा रहे स्टीट लाइट के लिए उक्त कर्मचारी परिवहन कर रहें होंगे यह सोचकर किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया होगा ।

पर इस बात की बिल्कुल भी संभावना नही लगती की एक बार मे इतनी स्ट्रीट लाइट चोरी की गई होगी । हो सकता है किश्त किश्त में माल गोडाउन से प्रभारी को विश्वास में लेकर उठाया गया होगा । बात में जब पता चला तो चोरी होने का षड्यंत्र रचा गया हो ।

इस बीच ने यह भी नगर में चर्चा थी कि स्ट्रीट लाइट लगाने का ठेका नगरपालिका के इसी सहायक के रिश्तेदार को दिया गया है ।

इस संबंध में इसकी सच्चाई पता करने के लिए इस संवाददाता द्वारा नगर में विद्युत लाइन व देखरेख करने वाले विद्युत सहायक सुरेंद्र बंजारे से चर्चा किये जाने पर

सीधे तौर पर इसे उन्होंने स्वीकार नही किया पर यह जरूर कहा कि यदि अच्छे से लाइट लगेगी तो हमे बार बार परेशान नही होना पड़ेगा ।

इसकी पुष्टि इस बात से भी हो रही है कि सुरेंद्र बंजारे द्वारा अपनी एक महिला परिचित के माध्यम से इस संवाददाता को खबर पहुंचाई गई थी कि स्ट्रीट लाइट लगाने का काम हम लोग पेटी कांट्रेक्टर के रूप में लिए हैं भैया को बता दीजिए कि वे हमारा सहयोग करें हम सहयोग कर देंगे ।
सीएमओ के आवेदन के बाद पुलिस जांच में जुट गई है शीघ्र ही पुलिस इन अज्ञात चोरों को ढूंढ निकालेगी ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *