रायपुर-बिलासपुर रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के कारण 10 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में निपनिया-भाटापारा स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम की कमीशनिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 6 से 8 दिसंबर तक कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस कार्य से रायपुर, बिलासपुर, गेवरा रोड तथा इतवारी के बीच चलने वाली लोकल व पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित होंगी। रोजाना इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह कार्य रेलवे की सुरक्षा, लाइन क्षमता बढ़ाने तथा ट्रेनों की समय पालनता सुधारने के लिए किया जा रहा है। आधुनिक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली से ट्रेन संचालन अधिक सुरक्षित और कुशल होगा।

रद्द रहने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

6 और 7 दिसंबर 2025 को निम्न ट्रेनें रद्द रहेंगी:

  • 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
  • 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर
  • 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
  • 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर
  • 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर
  • 68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर
  • 58205 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर

7 और 8 दिसंबर 2025 को निम्न ट्रेनें रद्द रहेंगी:

  • 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर
  • 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर
  • 68745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर

यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस रद्दीकरण को ध्यान में रखें तथा वैकल्पिक व्यवस्था करें।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *