गुवाहाटी। मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए असम पुलिस ने उनके बैंड के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में संगीतकार शखरज्योति गोस्वामी और अभिनेत्री-संगीतकार अमृतप्रभा महंता शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों घटना के वक्त सिंगापुर में हुई यॉट पार्टी में मौजूद थे। पूछताछ के दौरान उनके खिलाफ कुछ अहम सबूत सामने आए, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की गई। SIT सूत्रों ने बताया कि वीडियो फुटेज में गोस्वामी को गर्ग के बेहद नजदीक तैरते देखा गया, जबकि अमृतप्रभा महंता पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर रही थीं।
इससे पहले जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है और फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ जारी है।
पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर बीएनएस की धारा 103 को FIR में जोड़ा गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अभी अधिक जानकारी साझा करना संभव नहीं है, लेकिन अब तक की जांच यह दर्शाती है कि मामला केवल दुर्घटना का नहीं है।