स्वतंत्रता दिवस पर जिला पंचायत सदस्य ने छोड़े काले कबूतर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


कवर्धा। देशभर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। हर जगह तिरंगा फहराया गया और शांति का संदेश दिया गया। लेकिन कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत गुढ़ा के स्कूल में आयोजित ध्वजारोहण समारोह के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता वीरेन्द्र साहू ने सफेद की जगह काले कबूतर उड़ाए।

यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सफेद कबूतर की जगह काले कबूतर

गौरतलब है कि आजादी के पर्व पर सदियों से सफेद कबूतर ही उड़ाए जाते हैं, क्योंकि वे शांति, सौहार्द और भाईचारे के प्रतीक माने जाते हैं। वहीं काला कबूतर शोक, संघर्ष और अशुभता का प्रतीक माना जाता है। यही वजह है कि इस घटना ने विवाद खड़ा कर दिया है।

बताया जा रहा है कि बाद में वीडियो को एडिट कर कबूतर को सफेद दिखाने की कोशिश भी की गई, लेकिन वायरल वीडियो में साफ तौर पर काले कबूतर दिख रहे हैं।

साहू का बयान

इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो खुद वीरेन्द्र साहू ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया है। जब इस मामले में उनसे सवाल किया गया तो उनका कहना था—
“मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। कार्यक्रम में मुझे जो कबूतर उड़ाने दिया गया, मैंने वही आसमान में छोड़ा।”

सवालों के घेरे में आयोजन समिति

अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या ऐसे मामलों पर शासन-प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा या फिर इसे नजरअंदाज कर दिया जाएगा? फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *