Zilla Panchayat Korea जिला पंचायत कोरिया की नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने ग्रहण किया पदभार

Zilla Panchayat Korea

Zilla Panchayat Korea जिला पंचायत कोरिया की नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने ग्रहण किया पदभार

Zilla Panchayat Korea बैकुण्ठपुर ! कोरिया जिला पंचायत की नई मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण किया। विदित हो कि गत दिनों राज्य शासन द्वारा जिला पंचायत सीइओ श्री कुणाल दुदावत का स्थानांतरण बिलासपुर कर श्रीमती नम्रता जैन को कोरिया जिला पंचायत सीइओ के पद पर नियुक्त किया गया है।

Zilla Panchayat Korea  इस आदेश के अनुक्रम में पदभार ग्रहण करने के बाद जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन ने जिला पंचायत के मंथन कक्ष में सभी अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया इसके पश्चात उन्होने सभी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए टीम भावना के साथ समयबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।

Zilla Panchayat Korea उन्होने जिला पंचायत की टीम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन का एक अंग होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक जल्द से जल्द पहुंचे इसके लिए सभी को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करना होगा।

Zilla Panchayat Korea प्रति माह एक समीक्षा बैठक के माध्यम से सभी योजनाओं के प्रगति का आकलन किए जाने के संबंध में निर्देश करते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में कोई लापरवाही ना करें।

कार्यालय में आने वाले पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार, न्यायलीन प्रकरण जैसे संवेदनशील विषयों पर संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें। अधिकारी कर्मचारियों से परिचय व संवाद के बाद नवपदस्थ सीइओ ने जिला पंचायत कार्यालय परिसर का अवलोकन किया।

Zilla Panchayat Korea प्रत्येक शाखाओं में जाकर विस्तार से जानकारी प्राप्त की और सुधार संबंधी निर्देष प्रदान किए। इसके बाद उन्होने जिला पंचायत के आडिटोरियम का निरीक्षण कर आवष्यक और गढ़ कलेवा कैंटीन का भी अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत में कार्यरत उप संचालक पंचायत व अन्य अधिकारी साथ रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU