नई दिल्ली। Zerodha के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत का पर्सनल ट्विटर अकाउंट (जिसे उन्होंने X कहा) हाल ही में हैक हो गया। कामत ने अपनी इस घटना का पूरा अनुभव माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर साझा किया।
कामत ने बताया कि अकाउंट हैक होने की वजह फिशिंग स्कैम थी। उन्होंने गलती से स्कैमर्स द्वारा भेजा गया एक ईमेल खोल दिया और उसमें दिए गए ‘Change Your Password’ लिंक पर क्लिक कर अपना पासवर्ड एंटर कर दिया। इसके बाद अटैकर्स को उनके अकाउंट का सिंगल लॉगइन सेशन मिल गया और कुछ स्कैम संबंधी ट्वीट किए गए।
हालांकि, कामत ने बताया कि उनके अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सक्रिय था, जिससे स्कैमर्स पूरा कंट्रोल नहीं ले पाए। उन्होंने इस घटना को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ऑटोमेटेड अटैक करार दिया और कहा कि यह पर्सनल अटैक नहीं था।
कामत ने यह भी मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब भी लोग X को Twitter ही कहते हैं।