भानुप्रतापपुर। सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 33 बटालियन केवटी में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आईटीआई भानुप्रातापुर के द्वारा चलाये जाने वाले 30 ग्रामीणों के लिए 1 माह का वाहन चालक, 30 युवतियों को सिलाई और 30 युवकों को इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण का शुभारंभ एसएसबी की भिलाई उप महानिरीक्षक थॉमस चाको के द्वारा के किया गया। चाको ने कहा नक्सल इलाके के युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए यह योजना चलाई जा रही है।
रेलवे लाइन की सुरक्षा के साथ बीच बीच मे शासन की योजना में युवक- युवतियों रोजगारमूलक प्रशिक्षण दिया जाता है। इससे वे खुद का रोजगार कर सके।भानुप्रतापपुर आईटीआई प्राचार्य रोशन ध्रुव ने कहा एसएसबी के द्वारा पहले भी ऐसे प्रशिक्षण कराया है। इससे प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इससे वे स्व रोजगार के लिए ऋण भी ले सकता है। अपना खुद का व्यवसाय कर सकता है।
इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट महेंद्र कुमार ठाकुर, चालक प्रशिक्षक देवेंद्र कुलदीप, सिलाई का प्रशिक्षण देवन्तीन तिरसुनिया और इलेक्ट्रिशियन का उतरा केवट के द्वारा केवटी एसएसबी कैम्प में ही आकर प्रशिक्षण देंगे।