कोरबा: लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जिले से बहने वाली नदियां उफान पर है. वाटरफाल भी अपने पूरे शबाब पर है. जिसे देखने पर्यटक उमड़ने लगे है. इसके साथ ही पर्यटकों की लापरवाही भी देखने को मिल रही है. लापरवाही का ऐसा ही डराने वाला नजारा देवपहरी वॉटरफॉल में सामने आया.

बताया गया है शहर के 2 युवक और 3 युवतियां देवपहरी वॉटरफॉल घुमने गए थे. और चट्टान के बीच पहुंच गए. इसी बीच जलस्तर अचानक बढ़ गया और वे फंस गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.