सरायपाली – मगधा यादव समाज के वरिष्ठ सदस्य डोलमणी दीप धर्मपत्नी श्रीमती सुमित्रा दीप ग्राम अंतर्ला के होनहार सुपुत्र रूपेश दीप का चयन भारतीय सेना में हुआ है। उनके इस गौरवपूर्ण चयन से न केवल उनके परिवार, बल्कि समस्त मगधा यादव समाज में खुशी और उत्साह का वातावरण है। सर्वप्रथम होनहार रुपेश दीप का सामाजिक जनों द्वारा तिलक, चंदन कर अंगवस्त्र, मोमेंटो, राधे गमछा भेंट कर मां समलेश्वरी सम्मान से सम्मानित किया गया।
रूपेश दीप ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। उनका यह चयन समाज के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह सिद्ध करता है कि लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

मगधा यादव समाज उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है और देश सेवा के इस पावन दायित्व के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता है। समाज को विश्वास है कि रूपेश दीप अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और वीरता के साथ करेंगे तथा अपने गांव, प्रदेश, देश और समाज का नाम रोशन करेंगे।
मगधा यादव समाज सरायपाली के पदाधिकारीयों में प्रांतीय सचिव दुर्वादल दीप, प्रांतीय महामंत्री पवन यादव, शाखा सभा देवलभाठा अध्यक्ष कृष्टो टाणी, शाखा सभा पोड़ागढ़ अध्यक्ष एवं ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष फकीर कठार, शाखा सभा देवलभाठा सचिव सुरेंद्र भोई, शाखा सभा पोड़ागढ़ महामंत्री रामकृष्ण गजपोड़, वरिष्ठ सदस्य कृष्ण किशोर यादव, अर्जी लाल दीप,जयराम दीप, यदुमणि भोई ,अनुराधन बंछोर, मातृशक्ति शांति दीप, रीतिका दीप,रीशिका दीप, सौदामिनी दीप उपस्थित थे।