Youth Hostels Association of India Dhamtari : यूथ हॉस्टल्स का श्रृंगी ऋषि पर्वत सिहावा में एक दिवसीय ट्रेकिंग सह प्रशिक्षण सम्पन्न

Youth Hostels Association of India Dhamtari : यूथ हॉस्टल्स का श्रृंगी ऋषि पर्वत सिहावा में एक दिवसीय ट्रेकिंग सह प्रशिक्षण सम्पन्न

Youth Hostels Association of India Dhamtari : यूथ हॉस्टल्स का श्रृंगी ऋषि पर्वत सिहावा में एक दिवसीय ट्रेकिंग सह प्रशिक्षण सम्पन्न

Youth Hostels Association of India Dhamtari : धमतरी । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया धमतरी इकाई द्वारा श्रृंगी ऋषि पर्वत सिहावा में एक दिवसीय ट्रैकिंग सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ; जिसमें स्त्री पुरुष 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर प्रादेशिक संगठन में निर्वाचित एवं मनोनीत धमतरी इकाई के सदस्यों का अभिनन्दन भी किया गया ।

https://jandhara24.com/news/133378/rjd-leader-advised-the-children-to-settle-abroad-said-the-environment-of-the-country-is-not-good/

Youth Hostels Association of India Dhamtari : भागदौड़ की दिनचर्या से मुक्त प्रकृति के सान्निध्य में दिन भर अनुशासन और पारस्परिक सहयोग से ट्रैकिंग का सफल आयोजन कर सदस्य अत्यन्त प्रसन्न हुए ।

नये सदस्य संस्था की गतिविधियों , उद्देश्य , सुविधा और सामान्य नियमावली से परिचित हुए । यह आयोजन संस्था के वरिष्ठ सदस्य और प्रदेश उपाध्यक्ष हुकुमचंद जैन,चेयरमैन योगेश गुप्ता एवं Apc चेयरमैन रमेश देव के कुशल मार्गदर्शन में सफल हुआ ।

आयोजन के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए इकाई के चेयरमेन योगेश गुप्ता ने बताया कि , प्रातः 7:30 बजे धमतरी से रवाना होकर 9:00 बजे आधार स्थल शीतला मंदिर परिसर सिहावा पहुंँचे । चाय नाश्ता कर ट्रैकिंग के सम्बन्ध में सदस्यों को आवश्यक जानकारी दी गयी ।

Youth Hostels Association of India Dhamtari : यूथ हॉस्टल्स का श्रृंगी ऋषि पर्वत सिहावा में एक दिवसीय ट्रेकिंग सह प्रशिक्षण सम्पन्न
Youth Hostels Association of India Dhamtari : यूथ हॉस्टल्स का श्रृंगी ऋषि पर्वत सिहावा में एक दिवसीय ट्रेकिंग सह प्रशिक्षण सम्पन्न

Indian Army Will Be Strong : चीन विवाद के बीच और मजबूत होगी भारतीय सेना, 84 हजार करोड़ की खरीद को मिली मंजूरी

पूर्वाह्न 11: 00 बजे श्रृंगी ऋषि पर्वत में ट्रैकिंग प्रारम्भ कर सीधी चढ़ाई चढ़ते हुए सर्वप्रथम शान्ता गुफा पहुंँचे । यहाँ सदस्य भगवान राम की बड़ी बहन माता शान्ता का दर्शन कर अत्यन्त भावाभिभूत हुए । राम कथा के अनुसार देवी शान्ता राजा दशरथ की पुत्री और श्रृंगी ऋषि की पत्नी थी ।

तत्पश्चात सदस्य प्राकृतिक सौन्दर्य का अवलोकन और शुद्ध प्राणवायु का सेवन करते श्रृंगी ऋषि मंदिर पहुँचे । लगभग घण्टे भर के विश्राम में सदस्यों ने बहुत ही भक्तिभाव से कीर्तन किये ।

वहाँ सुदर्शन गुप्ता के ढोलक पर ताल और मोहनराव रणसिंह एवं बंटी वाधवानी की मधुर वाणी से प्रस्तुत भजन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । समूह में सर्वाधिक कम अवस्था के ट्रैकर वैदिक सोनकर ने ढोलक बजाकर सभी को भजन पर झूमने विवश कर दिया ।

इकाई के अध्यक्ष हुकुमचंद जैन ने बताया , श्रृंगी ऋषि आश्रम से चारों ओर दूर दूर तक की मनोरम हरियाली और खूबसूरत दृश्यावली देख सदस्य बहुत प्रफुल्ल हुए । यूथ हॉस्टल्स के माध्यम से भौतिकतावादी नपे तुले दिनचर्या से मुक्त विशुद्ध प्राकृतिक वातावरण का जंगल पहाड़ जाकर आनन्द लेने सदस्य सालभर ट्रेकिंग का बेसब्री से प्रतीक्षा करते रहते हैं ।

Youth Hostels Association of India Dhamtari : यूथ हॉस्टल्स का श्रृंगी ऋषि पर्वत सिहावा में एक दिवसीय ट्रेकिंग सह प्रशिक्षण सम्पन्न
Youth Hostels Association of India Dhamtari : यूथ हॉस्टल्स का श्रृंगी ऋषि पर्वत सिहावा में एक दिवसीय ट्रेकिंग सह प्रशिक्षण सम्पन्न

भोजनावकाश पश्चात पुनः 3:00 बजे बेहद रोमांचक सँकरी पथरीली नुकीली खतरनाक चट्टानों से युक्त रास्ते पर समूह आगे बढ़ा । वहाँ अनेक जगह जोखिम भरे ट्रैक को रस्सी के सहारे पार करना पड़ा । अत्यन्त ही खूबसूरत और नयनाभिराम दृश्यावली से भरपूर काली गुफा होते हुए ट्रैकर सूर्यास्त तक आधार स्थल शीतला मंदिर पहुंँचे ।

वरिष्ठ सदस्य रमेशदेव ने बताया कि , आधार स्थल पर चाय नाश्ता के पश्चात कैम्प फायर हुआ ; जिसमें सभी सदस्यों ने अपना अनुभव साझा किया । सभी सदस्यों ने रमेशदेव , योगेश गुप्ता और धनंजय सोनकर द्वारा बनाये ट्रैक को बहुत ही रोमांचक और अविस्मरणीय बताया ।

इस अवसर पर सदस्यों के समक्ष नवनिर्वाचित एवं मनोनीत इकाई के प्रदेश पदाधिकारियों का परिचय एवं अभिनन्दन किया गया । कैम्प फायर में सदस्यों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति से सभी का मनोरंजन किया । हरजिंदर सिंह छाबड़ा के जोक्स ने सभी को खूब गुदगुदाया ।

ट्रैक के सहयोगी वन विभाग के कर्मचारी लक्ष्मीकान्त गुप्ता द्वारा विभिन्न जंगली जानवरों की प्रकृति एवं व्यवहार के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । रात्रिभोज के उपरान्त सभी सदस्य 10:00 बजे सकुशल धमतरी आये ।

इस आयोजन को सफल बनाने में भूपेश भाई, कमलेश कोठारी, नरेंद्र गोलछा, गोपाल ताम्रकार, कैलाश कोठारी, मनोज लखवानी, तिलक सोनकर, मोहन राव,रवि कृष्णनानी, डॉ s n चंद्राकर , डॉ धर्मेंद्र सिन्हा, रजनी, रिचा, कशिश, साक्षी,प्रियंका आदि की सक्रिय भूमिका रही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU