Youth festival- युवा उत्सव एवं महिला खेल 1 दिसंबर को, पंजीयन 30 नवंबर तक

भाटापारा। इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव व महिला खेलकूद का आयोजन दिनांक 1 दिसंबर को शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रात: 10.00 से प्रारंभ होगा जिसका पंजीयन दिनांक 30 नवंबर तक शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय क्रीड़ा हाल में कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए नोडल अधिकारी शरद कुमार पंसारी मोबाइल नंबर 74897 80844 से संपर्क किया जा सकता है।
युवा उत्सव में लोक नृत्य (दलीय) इस विधा में कलाकारों की संख्या 10 होगी भारतीय शैली के नृत्य मान्य होंगे टेप रिकॉर्ड संगीत का उपयोग नहीं किया जा सकेगा लोक नृत्य(एकल) इस विधा में कलाकारों की संख्या 5 होगी टेप रिकॉर्ड मान्य नहीं होंगे। लोक गीत (दलीय) इस विधा में कलाकारों की संख्या 10 होगी लोकगीत किसी भी भारतीय क्षेत्रीय भाषा में प्रस्तुत किया जा सकता है फिल्मी या मिश्रित गीत मान्य नहीं होगा लोकगीत (एकल) इस विधा में कलाकारों की संख्या पांच होगी।
प्रतियोगिता दो आयु वर्ग 9 से 18 वर्ष तथा 18 से ऊपर 35 वर्ष तक का होगा। जिसमें एथलेटिक्स में 100 मी 400 मी और तवा फेक, खो खो हॉकी बैडमिंटन वॉलीबॉल कुश्ती आयु वर्ग 9 से 18 में 50, 53 किलोग्राम आयु वर्ग 18 से ऊपर 35 वर्ष में 50, 53 किलोग्राम, बास्केटबॉल फुटबॉल वेटलिफ्टिंग आयु वर्ग 9 से 18 वर्ष 40, 45 किलोग्राम, 18 से ऊपर 35 आयु वर्ग में 45, 49 किलोग्राम, रस्साकशी संख्या 9 युक्त विद्या में भाग लेने वाले खिलाड़ी/ संस्था समय पूर्व पंजीयन करना आवश्यक होगा। विजेता प्रतिभागी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाटापारा विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रतिभागियों को अपने साथ आधार कार्ड आयु संबंधी प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं दो फोटो साथ लेकर आएंगे।

Related News