‘ब्राजील मॉडल’ विवाद पर रायपुर में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल: वोटिंग धांधली के खिलाफ चुनाव आयोग के घेराव को निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘ब्राजील मॉडल’ वोटिंग घोटाले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता मोतीबाग गार्डन से चुनाव आयोग कार्यालय के घेराव के लिए रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

प्रदर्शन कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए ‘ब्राजील मॉडल’ मामले के समर्थन में किया गया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि उस मॉडल के नाम पर देश के 22 अलग-अलग स्थानों पर वोट डाले गए हैं।

प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेसियों ने “वोट चोर गद्दी छोड़ो” और “लोकतंत्र बचाओ” जैसे नारे लगाए। उन्होंने कहा कि यदि एक ही नाम से कई जगह वोट डाले जा सकते हैं, तो यह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि —
“जब सवाल चुनाव आयोग से पूछे जाते हैं, तो जवाब देने के लिए बीजेपी के नेता आगे आ जाते हैं।  क्या भाजपा अब आयोग की प्रवक्ता बन गई है?”

उन्होंने आगे कहा, “रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया है कि छत्तीसगढ़ में SIR  के बाद एक लाख मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे। सवाल यह उठता है कि बृजमोहन अग्रवाल को यह जानकारी कैसे मिली? क्या उनकी चुनाव आयोग से कोई साठगांठ है?”

युवा कांग्रेस ने इस पूरे मामले में चुनाव आयोग से पारदर्शी जांच की मांग की और कहा कि अगर जवाब नहीं मिला, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *