त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रिमारी गांव में गोवर्धन पूजा में आमंत्रित न करने की रंजिश को लेकर एक युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। मामला रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के खड्डी चौकी अंतर्गत का है।

क्या है मामला
घटना में ब्राह्मण समुदाय के युवक सूरज मिश्रा पर यादव परिवार के तीन लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला किया। बताया जा रहा है कि यह हमला पूजा में निमंत्रण नहीं मिलने को लेकर आपसी विवाद के बाद हुआ।
घायल सूरज मिश्रा को पहले रामपुर नैकिन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। देर रात उपचार के दौरान सूरज ने दम तोड़ दिया।

तीन आरोपी हिरासत में
खड्डी चौकी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि, “प्रारंभिक जांच में पूजा कार्यक्रम को लेकर आपसी रंजिश सामने आई है। विस्तृत जांच की जा रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों में दहशत, त्योहार में पसरा मातम
रिमारी गांव में गोवर्धन पूजा के दिन जहां एक ओर उल्लास होना था, वहीं युवक की हत्या ने पूरे इलाके को शोक और तनाव में डुबो दिया है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है।