रायपुर। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान गुलशन कुमार गेण्डरे (36 वर्ष), निवासी दोन्देखुर्द दुर्गापारा, थाना विधानसभा, जिला रायपुर के रूप में हुई है।

पुलिस को 9 अगस्त 2025 को सूचना मिली कि ग्राम मांढर कच्ची रोड से बिना नंबर एक्टिवा पर सवार एक व्यक्ति मेन रोड की ओर अवैध शराब ले जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त टीम ने पडाव पारा मांढर मेन रोड पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। तलाशी में उसके थैले से 200 पौवा देशी शराब बरामद हुई, जिसके लिए वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
आरोपी से शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर एक्टिवा वाहन भी जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 70 हजार रुपये आंकी गई है। उसके खिलाफ थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 395/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कार्रवाई में निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपूत, प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय और पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।