दुर्ग। स्मृतिनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी दुकान में चोरी का मामला सामने आया है, जहां दुकान में कार्यरत छोटे भाई ने ही अपने बड़े भाई को चूना लगा दिया। आरोपी ने ग्राहकों की भीड़ का फायदा उठाते हुए 40 नग सोने के मंगलसूत्र चोरी कर लिए, जिनकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला कोहका निवासी रवि सोनी की ज्वेलरी दुकान से जुड़ा है। उन्होंने 14 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका छोटा भाई राजकुमार सोनी (50) पिछले नौ महीने से दुकान में सेल्समैन के रूप में काम कर रहा था। 13 अक्टूबर की शाम ग्राहकों की भीड़ के दौरान राजकुमार ने लॉकर से 40 मंगलसूत्र निकाल लिए और फरार हो गया।
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। त्रिनयन ऐप और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई। फुटेज में राजकुमार को रायपुर की ओर जाते देखा गया। जानकारी मिली कि उसका फुफेरा भाई सुरेंद्र सोनी रायपुर में ज्वेलरी गलाने का काम करता है। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दुर्ग ब्राह्मणपारा स्थित राजकुमार के किराए के मकान में दबिश दी, जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 29 मंगलसूत्र, 11 मंगलसूत्रों को गलाकर बनाए गए दो सोने के बिस्किट और दो लाख रुपये नकद बरामद किए। शेष मंगलसूत्रों को आरोपी गलाने की तैयारी में थे। दोनों के खिलाफ धारा 316(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।