बिलासपुर। तारबाहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। तारबाहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिकंस्ट्रक्शन कॉलोनी उर्दू स्कूल ग्राउंड के पास एक व्यक्ति हाथ में थैला लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा है।
सूचना की पुष्टि के बाद तारबाहर थाना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके थैले से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और तीन ट्रेन टिकट बरामद किए गए।
आरोपी की पहचान सद्दाम हसन शेख (32 वर्ष), निवासी कठुआ केसिया मदरसापारा, थाना कठुआ, जिला पूर्व वर्धमान, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामद सामग्री जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।