यादव समाज शिक्षा, संस्कृति और एकता के पथ पर हमेशा अग्रसर : चातुरी नंद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि मगधा यादव समाज शिक्षा, संस्कृति और एकता के पथ पर हमेशा अग्रसर रहा है। सामुदायिक भवन समाज की गतिविधियों का केंद्र बनेगा और आने वाली पीढ़ियों को एक नई दिशा देगा। समाज के उत्थान और विकास के लिए मैं सदैव आपके साथ खड़ी हूँ।

उन्होंने कहा कि यादव समाज का स्नेह मुझे सदैव मिला है जिसके लिए मैं आजीवन समाज की ऋणी रहूंगी। विधायक नंद ने यादव समाज के सभी लोगों को नुवाखाई की शुभकामनाएं दी।

यादव समाज को बड़ी सौगात देते हुए विधायक चातुरी नंद ने समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की बड़ी घोषणा भी की।

कार्यक्रम में विधायक चातुरी नंद एवं अन्य अतिथियों ने समाज के उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। साथ ही अंचल में उत्कृष्ट शिक्षा देने वाले 78 शिक्षकों को अतिथियों ने सम्मानित किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष मोंगरा पटेल, जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी पटेल, जनपद सदस्य बालमोती पटेल, सरपंच अर्जुन्डा सबिता नंद, सरपंच देवलभांठा त्रिपुरा बीसी, संगम समिति के प्रखर अग्रवाल,सर्व यादव समाज के जिलाध्यक्ष विजय यादव, मगधा यादव समाज के जिलाध्यक्ष शरद हंसराज, मगधा यादव, समाज के संरक्षक ध्रुव मलिक, रथराम यादव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासिन रहे।

    कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। साथ ही कार्यक्रम में परंपरागत नवाखाई पर्व की झलक देखने को मिली।

    इस आयोजन में सर्व यादव समाज के कृष्णा ताड़ी, अकिल कठार, ओमप्रकाश क्षेत्रपति, दूरबादल दीप, रामकृष्ण, पवन यादव, सुरेंद्र भोई सहित सामाजिकजनों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में अंचल के साथ ही जिले एवं अन्य जिलों के सामाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *