महान योद्धा वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण…

के एस ठाकुर, राजनंदगांव: भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ जिला शाखा राजनांदगांव के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने महान वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शिवाजी पार्क राजनांदगांव में वीर शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।

इस अवसर पर श्री किशोरी लाल जी के द्वारा शिवाजी की बचपन जीवनी उसके देश प्रेम और वीरता पर प्रकाश डाला गया । आपने बताया कि शिवाजी बचपन से ही अन्याय जुल्म के खिलाफ हमेशा संघर्ष करते थे। देश प्रेम की भावना आपने रोम रोम में भरी थी ।आपके लिए राष्ट्र सर्वोपरि था तथा गोवध एवं पशु वध के भी सख्त खिलाफ थे आप एक न्याय प्रिय शासक थे तथा अत्याचार जुर्म के घोर विरोधी थे।

 

Related News