Worship of Sixth Maya छठी मैया की पूजा कर डूबते सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्ध्य

Worship of Sixth Maya

हेमन्त मिश्रा

Worship of Sixth Maya छठी मैया की पूजा कर डूबते सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्ध्य


Worship of Sixth Maya बलौदाबाजार। उत्तर पूर्व भारत का प्रमुख त्योहार छठ पूजा बलौदाबाजार मे बडे ही धुमधाम से मनाया जा रहा है चार दिनों तक चलनेवाले इस त्योहार की महत्ता दिनोदिन बढ़ते जा रही है और मनोकामना पूर्ण होते देख अन्य समाज की महिलाये भी इस त्योहार को पूरी श्रद्धा से मनाकर अपने परिवार की खुशहाली के लिए छठी मैया से मन्नत मांग रही है.

Worship of Sixth Maya कथा के मुताबिक जो महिलाये जिनके गोद नही भरता है इस पूजा को करने से गोद भर जाता है इसके अलावा अन्य मनोकामनाएं भी पूरी होती है.

Worship of Sixth Maya मंगलम कालोनी में वहाँ के निवासियों ने बड़े ही धुमधाम से इसे मनाया इसके लिए जलाशय को सजाया गया वही महिलाओ ने पूजा के तीसरे दिन अस्ताचल सूर्य को अर्ध्य दिया और कल सुबह उदय होते सूर्य को अर्ध्य देकर इस व्रत को पूरा करेंगे.


Worship of Sixth Maya इसी तरह बलौदाबाजार के पिपरहा तालाब मे भी बडी़ संख्या मे महिलाये पहुंची और छठी मैया की पूजा कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU