Worship of power धन-धान्य की पूर्ति और आशीष के लिए शक्ति की उपासना आवश्यक है : चंदू साहू

Worship of power

Worship of power आवश्यक है शक्ति की उपासना

Worship of power राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर आयोजनों को सराहते हुए ग्रामीणों को पंच महापर्व की शुभकामनाएं दी। दीपपर्व के अवसर पर श्री साहू क्षेत्र के ग्राम झालाटोला, पंडरापानी, जोब, मोरकुटुम्ब और करमरी में आयोजनों में शामिल हुए।

Worship of power ग्राम पंचायत पांडेटोला के आश्रित ग्राम झालाटोला में मां लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना की गई। विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने यहां माता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने प्रदेश की तरक्की और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि, सर्वसिद्धी का यह अवसर महत्वपूर्ण है। हमारे धन-धान्य की पूर्ति और आशीष के लिए शक्ति की उपासना आवश्यक है। इससे मानसिक शांति तो मिलती ही है समाज में सदाचार और समानता की भावना जागृत होती है।

Worship of power उन्होंने यहां ग्रामीणों को पर्व की शुभकामनाएं भी दी। यहां ग्राम जादूटोला का छत्तीसगढ़ी सांस्कृति कार्यक्रम में भी आयोजित हुआ।

Worship of power इसी क्रम में  साहू ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर ग्राम पंडरापनी, जोब, मोरकुटुम्ब और करमरी में आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत की। पारंपरिक रीति-रिवाज से गौरी-गौरा और पशुधन की पूजा की गई। कई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किए गए।

Worship of power ग्रामों में रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता में अंचल के हुनरमंद युवाओं ने हिस्सा लिया। कला कौशल को सराहते हुए विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने युवा प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन को सराहा। उन्होंने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र में भी महानगरों सी प्रतिभा है। बस इसे निखारने और आगे लेकर आने की आवश्यकता है। ऐसे मंच उन्हें यह अवसर मुहैया कराते हैं।

Worship of power  उक्त कार्यक्रमों के दौरान किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र पाल, विधायक प्रतिनिधि मिथलेश ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी देवधर सिन्हा, जनपद सदस्य कन्हैया कोले, जनपद सदस्य किसुन साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन वैष्णव, सर्व आदिवशी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष सुरेंद्र मंडावी, जनक चंद्रवंशी, पूर्व जनपद सदस्य रघुवीर सेवता, सरपंच बिसाखा बाई, सरपंच कल्पना मंडावी, ग्राम पटेल खिलावन साहू, उपसरपंच हेमलता बाई,

पंच हेमिन बाई, मीरा बाई, रूपलाल साहू शिक्षक, लीला राम साहू, गजेंद्र साहू, आत्मा राम, विनोद साहू, राजेन्द्र साहू, आयोजक समिति अध्यक्ष रामचंद साहू, विनय साहू, जनक साहू, गोविंद, राजेश, सुनील कुमार, हरिराम ठाकुर, ज्ञान सिंह ठाकुर, गजेंद्र सोरी, सुरेश सोरी, डुगेश्वर साहू, चेतन साहू, पुरंजन बाली मंडावी, संतराम आचले, धनवा पडौटी, जानकी शरण, द्वारका साहू सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU