World Tribal Day : विश्व आदिवासी दिवस एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल
World Tribal Day : बसना ! मण्डी प्रांगण पिथौरा में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी दिवस एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा संपत अग्रवाल ने शहीद वीर नारायण भगवान बिरसा मुंडा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुंडाधुर एवं रानी विष्णुप्रिया देवी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया दल।
इस दौरान आदिवासी समाज के द्वारा मुख्य अतिथि विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल एवं अतिथियों का सामाजिक रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया। समारोह में बालक बालिकाओं द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की दुनिया भर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य पूरी दुनिया के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले आदिवासी भाईयों के अस्तित्व दुनिया के सामने रखना और उनके अधिकारों को बढ़ावा देना।
उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज का हमारे सांस्कृतिक व पारंपरिक संस्कृति को सहेजने बहुमूल्य योगदान है। वे देश के सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ ही प्राकृतिक धरोहर जल जंगल जमीन का संरक्षण करने का भी काम कर रहे हैं। यहां की परंपराएं, रीति रिवाज और संस्कृति अपने आप में खास है।
आज भारत देश का कोई ऐसा कोना नहीं होगा जो हमारे छत्तीसगढ़ के हमारे आदिवासी भाई बहनों के वैभव सम्पदा को ना जानता होगा। आदिवासी समाज की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता उनकी सामुहिक जीवन, सामुहिक उत्तर दायित्व और भावनात्मक संबंध, जो निस्वार्थ भाव से एक दुसरे की सहायता करने और एकजुट होकर रहने की है।
हमें गर्व है कि पूरे विश्व में भारत में सबसे अधिक आदिवासी समाज के लोग निवासरत है। जो पौराणिक काल से ही हमारी सांस्कृतिक व प्राकृतिक धरोहर को सहेजने का अतुलनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आगे भाजपा के डबल इंजन की सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया।
विश्व आदिवासी दिवस एवं सम्मान समारोह में बतौर अतिथि सराईपाली विधायक चातुरी नंद मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल. गुलाब अग्रवाल जनपद अध्यक्ष सत्यभामा नाग युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी,
आदिवासी समाज ब्लाक अध्यक्ष गोलू रावल, सतीश ध्रुव,ध्रुव गोंड समाज संरक्षक मन्नुलाल ठाकुर पिथौरा विधायक प्रतिनिधि दिलीप निषाद अजय डड़सेना , विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके ठाकुर,
पिथौरा कालेज प्रोफेसर एस एस दीवान, किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय डड़सेना, भुषण सिंह सुर्यवंशी, केडी नाग, तुलाराम केसरी, दयाराम बरिहा, जामसिंग दीवान, मानसिंग दीवान, प्यारेलाल खडिया, राजीव ठाकुर, धनवार सिंग, मनराखन ठाकुर, कृष्ण कुमार ध्रुव, दिनेश कालसा, श्याम कुमार नेताम मंचस्थ थे।
मंच संचालन लोकेश ध्रुव एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन गोड़ समाज ज़िला अध्यक्ष मनराखन ठाकुर ने किया ।
World Tribal Day : इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ नरेंद्र ठाकुर,डॉ राधेशयम ठाकुर,,के डी नाग,, तुलाराम शोरी, , तुलसी दीवान, आलेख भोई, कुंती ध्रुव, मंजूममता बरिहा, सीमा किरण, अनिल कुमार बरिहा कमल सिदार,परमेश्वर बाग, किरण कुमार नेताम, गौरीशंकर पैकरा , हरिराम नेताम, महेश ध्रुव सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।