World Tribal day : राजा धर्मेन्द्र सिंह की उपस्थिति में कंचनपुर के गोंडवाना भवन में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

World Tribal day :

World Tribal day : राजा धर्मेन्द्र सिंह की उपस्थिति में कंचनपुर के गोंडवाना भवन में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

World Tribal day : सक्ती ! कंचनपुर गोंडवाना भवन में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री समुंद सिंह और संरक्षक के रूप में राजा धर्मेन्द्र सिंह सक्ती उपस्थित रहे।

अतिथि सहित सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बुढादेव की पूजा अर्चना कर नवीन जिला सक्ती के अनेकों मार्ग से गुजरते हुए भ्रमण किया गया जिसमें भारी संख्या में सभी सर्व आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए।

World Tribal day : धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया। साथ ही वृक्षारोपण किया गया जिसमें आम सहित अनेकों पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिसमें सभी युवा युवा वर्ग शामिल हुए।

सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक राजा धर्मेन्द्र सिंह ने उपस्थित सर्व आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को बेहतर और शिक्षित करने पर जोर देने की बात कहते हुए आदिवासी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए गए धर्मेंद्र ने कहा कि आदिवासी समाज को मिलजुल कर समाजहित में काम करना है !

World Tribal day : शिक्षित समाज बनाने के लिए हम सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है संविधान में हम आदिवासियों को जो आरक्षण दिया है उसका लाभ उठाना है और समाज मे एकता बनाए रखे ताकि हर क्षेत्र में उसका फायदा समाज को मील सके शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा दें ताकि आदिवासी समाज के हित में वह कार्य करें और हम सभी समाज के लोग मिलजुल कर समाजहित में काम करना है !

World Tribal day :  शिक्षित समाज बनाने के लिए सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है संविधान में हम आदिवासियों को जो आरक्षण दिया गया है उसका लाभ उठाना है समाज मे एकता बनाए रखे ताकि हर क्षेत्र में उसका फायदा समाज को मिल सके राजा धर्मेंद्र सिंह के द्वारा शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आज की लड़ाई कलम से लड़ी जाती है इसीलिए सभी को शिक्षा की जरूरत है और आदिवासी समाज मे कोई समस्या आये तो समाज को एक होकर समाधान निकालना चाहिए और राजमहल परिवार हमेशा आदिवासी समाज के साथ रहा है। और रहेगा !

also read : Bihar Latest News Today : कुमार ने आज बिहार में आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

समुंद सिंह ने कहा कि आदिवसी समाज आज के समय मे हर जगह में कंधे से कंधा मिलाके चल रहा है और हर क्षेत्र में समाज के व्यक्ति अच्छे से अच्छे पद पर आसीन है चाहे जल, थल वायु प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं !
सर्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में परदेशी राम कंवर, घासी राम पोर्ते, जयसिंह मरकाम, कीर्तन लाल जगत, चंद्रशेखर जगत, दिलचंद मरावी, खिक राम,तीज राम, बजरंग, जय मरावी, बसंत सिदार( सरपंच),राम सिंह नेताम, राकेश नेताम, राम कुमार कुर्रे, उदय मधुकर, राम स्वरूप आज़ाद, कांति मरकाम, रामेश्वर मरावी, गजेंद्र, किशोर मरावी, ताराचंद नेताम, बसंत सिदार(प्रिंसिपल),भूपेंद्र देव सिंह(सरपंच व ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज सक्ती), अजय सिदार सुवाडेरा ( ब्लॉक उपाध्यक्ष सहित समाज के बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU