World rabies day सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में मनाया गया विश्व रेबीज दिवस

World rabies day

World rabies day  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में मनाया गया विश्व रेबीज दिवस

World rabies day  सक्ती। पूरे विश्व मे आज के दिन को रेबीज डे के रूप में मनाया जाता हैं। इसी तारतम्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में डॉ पी. सिंग बीएमओ के आदेशानुसार लोगों को कुत्ता बिल्ली या कोई जानवर के काटने पर उमेश खूंटे रेबीज वेक्सिन प्रभारी के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।

World rabies day उनके द्वारा जानकारी दी गई कि किसी भी जानवर के काटने पर उस स्थान पर दर्द और और खुजली होना, शोर ध्वनि और तेज प्रकाश बरदास्त करने में असमर्थ, दो चार दिन के लिए अस्थायी सर दर्द, तेज बुखार, पानी से भय, ब्यवहार में परिवर्तन, मतिभ्रम, बेहोशी होना प्रमुख लक्षण हैं।।

बचाव हेतु क्या कर सकते हैं-

बचाव हेतु काटे गए स्थान को 10 से 15 मिनट तक साबुन या पानी से धोएं, डेटोल या एंटीसेप्टिक का प्रयोग करे, जितनी जल्दी हो सके चिकित्सक से संपर्क करें, अपने पालतू जानवरो को टीकाकरण से प्रतिरक्षित कराए।

क्या न करें-

कुतो या अन्य जानवरों के काटने पर उस स्थान को या घाव को न ढके, घाव पर टांके न लगवाए, जड़ी बूटी या हल्दी पत्ते न लगाएं, अंधविश्वास या किसी पौराणिक कथा पर विश्वास न करें।

प्रमुख रूप से डॉ खुशवंत सारथी, डॉ राव, विनोद राठौर, नीलेश घृतलहरे, अमित कुर्रे, विजय यादव, प्रभा कंवर, संध्या सरकार, पितर साहू एवं हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित थे।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU