You are currently viewing Rye the Stone Staged स्वर्गीय सत्यजीत भट्टाचार्य के स्मृति में मैत्री संघ ने किया राई द स्टोन का मंचन 
Rye the Stone Staged स्वर्गीय सत्यजीत भट्टाचार्य के स्मृति में मैत्री संघ ने किया राई द स्टोन का मंचन 

Rye the Stone Staged स्वर्गीय सत्यजीत भट्टाचार्य के स्मृति में मैत्री संघ ने किया राई द स्टोन का मंचन 

Rye the Stone Staged  स्वर्गीय सत्यजीत भट्टाचार्य के स्मृति में मैत्री संघ ने किया राई द स्टोन का मंचन 

Rye the Stone Staged

Rye the Stone Staged  जगदलपुर। बस्तर में रंग मंच को पहचान दिलाने वाले कलाकर जो सबको रुला कर चला गया।आज उसी कलाकार के बदौलत बस्तर के नाट्य मंच के लिए प्रदेश सरकार ने नाट्य थियेटर की नींव रख दी है और बहुत जल्द ही बस्तर वासियों को यह सौगात मिलने वाली है।

Rye the Stone Staged आज बस्तर के तमाम थियेटर कलाकर उनको याद करते हुए, उनके द्वारा किया नाटक राई द स्टोन का मंचन मैत्री संघ में किया । रंगमंच के प्रेरणा स्व सत्यजीत भट्टाचार्य को लोग प्यार से बापी दा के नाम से पुकारते है। आज उनके देहांत के 2 वर्ष पूरे हो चुके है और उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक प्रचलित नाटक राई द स्टोन का मंचन किया गया, जिसमे सभी कलाकारों ने बेहतरीन मंच साझा किया।

Rye the Stone Staged यह नाटक स्व.बापी दा के काफी करीब था..और इस नाटक को देश के अलग अलग राज्यो में भी दादा ने प्रस्तुति दी थी।बापी दा को याद करते हुए क्षेत्रीय विद्यायक रेखचन्द जैन,पूर्व विद्यायक संतोश बाफना ,महापौर सफिरा साहू सहित सभी लोगो ने उन्हें नम आंखों से पुप्ष अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया।

Rye the Stone Staged बापी दा के अभियान की टीम के सभी सदस्यों सहित पदाधिकारियो ने इस अवसर पर उन्हें याद किया और कर्ज के बोझ से तले एक पिता पुत्र के जीवंत कहानी को बेहतरीन पस्तुत किया।

मैत्री संघ के नाट्य मंच में अभियान संस्था के अध्यक्ष विश्वजीत भट्टाचार्य और उनकी पूरी टीम ने संकल्प लिया है कि स्व बापी दा के सपनो को पूरा किया जाएगा और बस्तर नाट्य थियेटर आगे भी पूरे देश में नाम कमाएगा।

Leave a Reply