World Cup 2023 : कातिलाना गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश ने किया अफगानिस्तान को 156 पर ढेर

World Cup 2023 :

World Cup 2023 :  बांग्लादेश का आक्रमण,अफगानिस्तान 156 पर ढेर

World Cup 2023 :  धर्मशाला !   शाकिब अल हसन (30 रन तीन विकेट) और मेहदी हसन मिराज (25 रन पर तीन विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश ने विश्व कप मुकाबले में शनिवार को यहां अफगानिस्तान की पारी को 37.2 ओवर में 156 रन पर समेट दिया।

World Cup 2023 : इब्राहम जरदान (22) और रहमत शाह (18) ने अफगानिस्तान को संतुलित शुरूआत दी थी। जरदान के आउट होने के बाद कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (18) ने शाह के साथ मिलकर टीम के स्कोर को एक विकेट पर 83 तक पहुंचा दिया था मगर शाकिब अल हसन ने जरदान और शाह को नियमित अंतराल में आउट कर अफगान टीम को चोट दी जबकि बाद में मिराज ने शहीदी को विकेट के पीछे आउट कराया और अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 112 रन हो गया।

Murder of Nri : एनआरआई की दोषी पत्नी को फांसी, उसके प्रेमी को उम्र कैद
शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अफगानिस्तान की पारी डगमगाने लगी और बांग्लादेशी गेंदबाजों की पकड़ मजबूत होती है। मध्यक्रम के फ्लाप होने के परिणामस्वरूप बाकी बचे सात बल्लेबाज टीम के स्कोर में मात्र 44 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU