हिमांशु/विधानसभा सत्र इन दिनों प्रदेश में चल रहे शासकीय कार्यों को लेकर उनकी गुणवत्ता भुगतान ठेकेदार की लापरवाही को लेकर सदन में हंगामा बरपा हुआ है… विपक्ष तो विपक्ष इस बार सत्ता पक्ष की विधायक भी अपने मंत्री को घेरते नजर आ रहे है…
वहीँ bjp वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक ने जल जीवन मिशन मे ठेकेदार संस्थानो को नोटिस जारी किए जाने को लेकर पूछा सवाल…
फर्जी दस्तावेज के आधार पर काम लिया गया , जाँच पर स्वीकार किया है कुट रचित के आधार पर काम हुआ ,
जांच होने के बजाय ब्लैक लिस्ट कर दिया और पेमेंट अधिकारियों ने कर दिया,
क्या इस मामले fir होगा क्या ,क्या मामले को ईडी को देंगे क्या ?
वहीँ सदन में कौशिक द्वारा उठाये सवाल पर जवाब देते हुए कहा की…शिकायत प्राप्त हुई इंकवायरी की गई .
समिति विचार करेगी -fir करने की अनुशंसा पर होगी ,
जाँच कर प्रतिवेदन भेजा गया है जो भी निर्देश होगा ,जल जीवन मिशन पर गड़बडी हुई हो तो कठोर से कठोर् कार्रवाई होगी.!
और इस मुद्दे पर चर्चा होने की वजह ये है की सीधे जनता से जुडा मुद्दा है… और इसमें पूर्वर्ति सरकार में अव्यवस्था फैली थी दो साल विलम्ब से काम शुरू किए आनन फानन में काम किए, अमानक पाइपलाइन उखड़ी गई, ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेट किया गया.. जल जीवन मिशन कार्य में कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं होंगी.. सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ इस बात पर है की हर घर नल से जल पहुंचाया जाये