Women keep Teej fast पति के लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा तीज व्रत

Women keep Teej fast

Women keep Teej fast पति के लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा तीज व्रत

बाजारों में रही रौनकता

 

Women keep Teej fast भानुप्रतापपुर। तीज पर्व पर मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रखते हुए पति के लम्बी आयु के लिए भगवान शिव व माता पार्वती की देर रात्रि को विधिविधान से पूजा अर्चना किया। मंदिर देवालय में सुबह से देर रात्रि तक भीड़ लगी रही। खरीदारी के चलते बाजारो में भी रौनकता बनी रही।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

Women keep Teej fast हिन्दू पंचांग में श्रावण मास को बहुत पवित्र माना गया है. सावन के महीने में भगवान शिव और उनके परिवार की उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन माता पार्वती और भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है, इस विशेष पर्व को हरियाली तीज या हरतालिका तीज के रूप में जाना जाता है।


पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हरियाली तीज के ही दिन माता पार्वती ने कठोर तप किया था और इसी से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था।

यही कारण है कि इस दिन व्रत रखने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है. इस दिन को सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष माना जाता है। महिला इस दिन सच्ची श्रद्धा से भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करती हैं उनकी सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है।

हरियाली तीज पूजा विधि

Balodabazar News : चुटकी में नक्सलियों के खात्मे, गृहमंत्री अमित शाह का सत्ता पाने वाला बयान

Women keep Teej fast  हरियाली तीज के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान-ध्यान करें. इस दिन नए वस्त्र और शृंगार धारण करना चाहिए।

इसके बाद एक चौकी पर नया कपड़ा बिछाएं और उसपर भगवान शिव और माता पर्वती की प्रतिमा स्थापित करें,
माता पार्वती को सिंदूर, सुहाग, धूप, दीप, अक्षत, पुष्प, वस्त्र अर्पित करें, हरियाली तीज कथा का पाठ जरूर करें,इसके बाद माता को चावल और बेसन की मिठाई का भोग लगाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU