सरपंच चुनने ग्रामीणों में दिखा जबरदस्त उत्साह, कड़ी धूप में दूधमुंहे बच्चे के साथ पैदल वोट डालने पहुंची महिला..

सुकमा: CG पंचायत चुनाव 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत सुकमा जिले की जनपद पंचायत छिंदगढ़ में अपनी स्थानीय सरकार का चुनाव करने ग्रामीण मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। युवा वर्ग ही नहीं, बड़े बुजुर्ग, निशक्तजन और महिला मतदाताओं में भी मतदान करने पोलिंग बूथों में लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिली। कहीं पर महिलाएं अपने बच्चे को गोद में लिए, कहीं पहली बार मतदान करते युवा, तो कहीं उम्रदराज मतदाताओं को सहारा देकर मतदान केंद्रों में लाते ग्रामीण नजर आए।

ग्रामीणों ने गांव की सरकार चुनने जमकर किया मतदान
इसी क्रम में छिंदगढ़ विकासखण्ड के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत डब्बा के 2 मतदान केंद्र को शिफ्ट करके शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुन्ना में किया गया था। सुबह से ही ग्रामीण मतदाता पैदल चलकर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे थे। कुछ लोग ट्रेक्टर, पिकअप और अन्य साधनों से भी ग्राम सरकार चुनने के लिए पहुंच रहे थे। मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए भारी भीड़ जमा थी। लोगों में मताधिकार के लिए उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के प्रति आस्था का प्रदर्शन किया।

त्रिस्तरीय पंचायत में फर्स्ट टाइम वोटर्स भी उत्साहित दिखे
छिंदगढ़ जनपद में किशोर और साहिल भी 18 वर्ष पूरा करने के पश्चात पंचायत चुनाव में पहली बार मतदान करने पहुंचे। उन्होंने उत्साह के साथ मतदान करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार है, सबको अपना स्थानीय प्रतिनिधि चुनने के लिये मतदान अवश्य करना चाहिए।

Related News

गोद में बच्चे लेकर पहुंचीं डब्बा की महिलाएं
अपने मताधिकार को लेकर ग्रामीण काफी जागरूक हो चुके हैं। बच्चे को गोद में लेकर ग्राम पंचायत कुन्ना के मतदान केन्द्र में मतदान करने पहुंची हिड़मे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उहोंने बताया कि गांव के विकास के लिए वोट करना जरूरी है। इस प्रकार छिंदगढ़ जनपद के ग्रामीण मतदाताओं ने पूरे जोश, उमंग और उत्साह के साथ स्थानीय निर्वाचन में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई और जागरूक मतदाता होने का प्रमाण दिया।

Related News