महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी: आंगनबाड़ी केंद्र की जीवंत प्रतिकृति और बच्चों की गतिविधियाँ रही आकर्षण का केंद्र”

हिंगोरा सिंह/ अम्बिकापुर । महिला एवं बाल विकास विभाग ने लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह के दौरान प्रदर्शनी में परिपोषक पालन के मार्गदर्शक कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों के लिए तैयार किए जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्र की जीवंत प्रतिकृति लगाई।

यहाँ बच्चों के सीखने-समझने के लिए तैयार की गई सामग्री और बच्चों द्वारा गतिविधियों का प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। जिला सरगुजा के पी जी कॉलेज मैदान में 9 दिसंबर को विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, माननीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े महिला बाल विकास, माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, माननीय विधायक, जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण शामिल हुए।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यों का प्रदर्शन स्टाल द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज सेवी संस्था फाउंडेशन फॉर कम्युनिटीज ऑफ़ लर्निंग (एफसीएल) द्वारा आंगनबड़ियों में बच्चों के लिए ईसीसीई कार्यक्रम के संचालन हेतु अमले की क्षमतावर्धन हेतु परिपोषक पालन के मार्गदर्शक कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

Related News

अम्बिकापुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार की अगुआई में समारोह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपने स्टाल में कार्यक्रम पर आधारित आंगनबाड़ी की प्रतिकृति तैयार की। आंगनबाड़ी में आस-पास की सामग्री से तैयार किए गए बच्चों को जिवंत अनुभव देने वाले खिलौने औरउनके विकास हेतु उपयोग में लाए जाने वाली सामग्री मुख्य आकर्षण का केंद्र थी।

प्रदशनी में आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा किया जा रहा बालगीत प्रदशनी को और भी जिवंत कर रहा था। इस दौरान जिला समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एफसीएल के प्रोग्राम ऑफिसर सीता अधिकारी और अभिकल गुप्ता मौजूद रहे।

Related News