Women and Child Development Department Ambikapur महिला एवं बाल विकास विभाग के सभाकक्ष में परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की समीक्षा बैठक

Women and Child Development Department

हिंगोरा सिंह

Women and Child Development Department Ambikapur महिला एवं बाल विकास विभाग के सभाकक्ष में परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की समीक्षा बैठक

 

Women and Child Development Department Ambikapur अंबिकापुर !  जिला कार्यालय महिला एवं बल विकास विभाग अम्बिकापुर के सभाकक्ष में जिले के समस्त परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षको की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला कार्यकम अधिकारी महोदय द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा प्रतिदिन पोषण ट्रेकर एप में आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने, हितग्राहियों की उपस्थिति, बच्चों के वजन एंट्री की समीक्षा की गई।

Women and Child Development Department Ambikapur पोषण ट्रेकर एप में माह नवंबर 2023 में जिले में संचालित कुल 2470 आंगनबाड़ी केन्द्रो में 5 वर्ष तक के कुल 87987 बच्चों के वजन की एंट्री की गई। वजन अनुसार कुल 12.41 प्रतिशत बच्चें कुपोषण की श्रेणी में पाये गये । वजन त्यौहार माह सितंबर 2023 में कुल 14.81 प्रतिशत बच्चें कुपोषण की श्रेणी में पाये गये थे, इस प्रकार 02 माह में कुल 2.4 प्रतिशत कुपोषण में कमी दर्ज की गई है।

 

Women and Child Development Department Ambikapur  इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत राज्य में 25 नवंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक विशेष अभियान चलाया जाकर पात्र हितग्राहियों के प्रथम संतान व द्वितीय बालिका संतान के शत् प्रतिशत फार्म भरकर साफ्टवेयर में दर्ज किया जाना है, उक्त अवधि में जिले में पात्र हितग्राहियो की कुल 298 फार्म की एंट्री की गई है, जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी जाहिर की गई एवं उक्त अवधि में पात्र सर्वेक्षित शत् प्रतिशत हितग्राहियों का फार्म भरकर योजना का लाभ दिलाने एवं समस्त संचालित योजनाओं में शत् प्रतिशत प्रगति लाने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित जिला कार्यकम प्रबंधक (एन.एच.एम)  पुषपेन्द्र राम द्वारा जिले में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्र अम्बिकापुर एवं सीतापुर में गंभीर कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने एवं पूर्व सूचित करने पर वाहन उपलब्ध कराने तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग की बात की गई।

Assembly elections : विधानसभा चुनाव जीतने वाले 10 सांसदों ने लोकसभा से दिया इस्तीफ़ा

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत जिल में लिंगानुपात में सुधार लाने हेतु चलाई जा रही योजना का कियान्वयन, स्कूटि रैली तथा आंगनबाड़ी केन्द्र में लगे गुड्ड़ा गुड़िया बोर्ड में प्रति माह उस आंगनबाड़ी क्षेत्रांतर्गत जन्म लिये बालक-बालिकाओं की संख्या भरने निर्देश दिये। बैठक में जिला कार्यकम अधिकारी श्री जे०आर०प्रधान, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री शुभम बंसल, जिला कार्यकम प्रबंधक (एन.एच.एम) श्री पुषपेन्द्र राम, श्रीमती ममता चौहान (यूनिसेफ जिला समन्वयक), समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU