धरसींवा। रविवार को धरसींवा क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पहली घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी घटना में कार चलाना सीख रहे युवक ने सो रहे बुजुर्ग पर कार चढ़ा दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत
पहली घटना सुबह करीब 11:30 बजे धरसींवा से एक किलोमीटर दूर अमर जवान पेट्रोल पंप के पास हुई। पैदल जा रही 25-30 वर्षीय महिला को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कार सिखाते युवक ने बुजुर्ग को कुचला
दूसरी घटना दोपहर साढ़े बारह बजे तिवरैया मोड़ के पास हुई। गोड़ही निवासी 65 वर्षीय मनीराम वर्मा पिता लग्गू राम वर्मा पान ठेले के पास सड़क किनारे सो रहे थे। इसी दौरान गांव के ही इंद्र कुमार पिता मंतराम ने अपनी नई कार क्रमांक सीजी 04 क्यूजेड 8613 बुजुर्ग पर चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल मनीराम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी इंद्र कुमार दिवाली पर खरीदी नई कार चलाना सीख रहा था। दोनों मृतक और आरोपी गोड़ही गांव के ही निवासी हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा वाहन को जब्त कर लिया है। दोनों मामलों में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।