CG BREAKING: एसपी निखिल राखेचा की रणनीति से 17 नक्सली ढेर, दो साल का अनुभव लेकर अबूझमाड़ और सुकमा में संभाल चुके हैं मोर्चा!

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ में पहली बार गरियाबंद जिले में 80 घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली, जिसमें कई बड़े नक्सली लीडर भी ढेर हुए. मारे गए 16 में से 12 की पुष्टि पुलिस ने की है. अब तक 3 करोड़ 16 लाख के इनामी चेहरे सामने आए हैं. नुआपड़ा गरियाबंद धमतरी जिले में आतंक का पर्याय बन चुके डिविजन चीफ सत्यम गावड़े भी मुठभेड़ में मारा गया है. नक्सल प्रभावित नारायणपुर, सुकमा जिले में 24 महीने काम करने का अनुभव रखने वाले एसपी IPS निखिल राखेचा की रणनीति के चलते जनवरी में ही 17 नक्सली मारे गए हैं. अभी के मुठभेड़ में 16 और 3 जनवरी को एक नक्सली मारे गए हैं.

जिले में निखिल राखेचा को एसपी का कमान देने के बाद नक्सली ऑपरेशन में सुरक्षा जवानों को बड़ी सफलता मिली है. 19 जनवरी से 22 जनवरी तक चले प्रदेश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन को एसपी राखेचा लीड कर रहे थे. 80 घंटे से ज्यादा समय तक चले इस ऐतिहासिक ऑपरेशन का परिणाम भी ऐतिहासिक था. इस ऑपरेशन में 90 लाख के इनामी चलपती जैसे बड़े कैडर के नक्सली नेता समेत कई एरिया कमांडर ढेर किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी मेंबर मारा गया है. ताजा ऑपरेशन में 16 शव बरामद किए गए. कुछ की शिनाख्त होना अब भी बाकी है.

पुलिस के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों में चलपती सीसी मेंबर इनाम 90 लाख ,जयराम उर्फ गुड्डू ओडिशा स्टेट कमेटी मेंबर इनाम 65 लाख, सत्यम गावड़े (नुआपड़ा गरियाबंद धमतरी डिविजन कमेटी चीफ)) इनाम 65 लाख, आलोक उर्फ मुन्ना (डीव्हीसीएस ओडिशा) इनाम18 लाख, शंकर (एसीएम कालाहांडी) इनाम 13 लाख, कलमू देवे उर्फ कल्ला (जयराम का गार्ड) इनाम 13 लाख, मंजू (एससीएम सदस्य) इनाम 13लाख, रिंकी (एसीएम) इनाम 13 लाख, सुखराम (चलपती का गार्ड) इनाम 3 लाख, रामे ओयाम (एलजीएस मैनपुर) इनाम 3 लाख, जैनी उर्फ मासे (मैनपुर एलजीएस) इनाम 3 लाख , मन्नू (माड़ एरिया के कंपनी नंबर 1 का सदस्य) इनाम 14 लाख शामिल हैं.

Related News

Related News