नई दिल्ली। रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा की प्रभावी गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा की विस्फोटक पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से पराजित कर दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और श्रीलंकाई टीम को 20 ओवर में सात विकेट पर 112 रन पर रोक दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 13.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
शेफाली वर्मा ने पहले ओवर से ही आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और श्रीलंकाई गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उन्होंने मात्र 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 42 गेंदों पर 11 चौके व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की शानदार पारी खेली।
एक छोर से शेफाली आक्रामक बल्लेबाजी कर रही थीं, वहीं उनकी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। लगातार तीसरे मैच में मंधाना बड़ी पारी खेलने में असफल रहीं और छह गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने शेफाली का साथ दिया, हालांकि वह नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
शेफाली अंत तक क्रीज पर डटी रहीं और टीम को जीत दिलाकर ही लौटीं। इस पारी के साथ उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में मिताली राज को पीछे छोड़ दिया। मिताली ने 89 मैचों में 2364 रन बनाए थे, जबकि शेफाली 93 मैचों में उनसे आगे निकल चुकी हैं।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम में वापसी कर रहीं रेणुका सिंह ने चार विकेट और दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट झटके। श्रीलंकाई कप्तान चामरी अट्टापट्टू और हसिनी परेरा की जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी और पावरप्ले के भीतर ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए। इमिशा दुलानी और कविशा दिलहारी की 40 रन की साझेदारी के बावजूद श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।
तीन विकेट लेने के साथ ही दीप्ति शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट की बराबरी कर ली। अब दोनों के नाम इस प्रारूप में 151 विकेट दर्ज हैं।