बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में घरेलू विवाद और चरित्र शंका के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर टंगिया से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति राजेश कुमार मरावी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त टंगिया व चाकू जब्त कर लिया गया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवतराई का है।
कोटा पुलिस के अनुसार, 25 अक्टूबर की सुबह प्रार्थी रामचरण पोर्ते निवासी शिवतराई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका दामाद राजेश कुमार मरावी अपनी पत्नी नांदबाई मरावी के साथ चरित्र शंका को लेकर विवाद कर रहा था। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने टंगिया से हमला कर पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल नांदबाई को उपचार के लिए रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसी दिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार मरावी (40 वर्ष), पिता चैतराम मरावी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।