पत्नी ने प्रेमी और परिवार संग रची साजिश: पति की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश, DNA से खुला राज

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी ने अपने प्रेमी और परिजनों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को दफना दिया था, लेकिन लगभग एक साल बाद डीएनए टेस्ट ने इस खौफनाक राज से पर्दा हटा दिया।

दरअसल, 29 सितंबर 2024 को घोड़ारी तालाब से एक युवक की लाश मिली थी। सिर पर चोट के निशान पाए गए, मगर पहचान न होने पर शव को दफना दिया गया। बाद में रायपुर के खम्हारडीह थाने में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट से सुराग मिला। कब्र से शव निकालकर डीएनए जांच कराई गई तो मृतक की पहचान आकाश सिंह के रूप में हुई।

जांच में सामने आया कि आकाश ने लवली सिंह से लव मैरिज की थी, जबकि लवली पहले से ही अपने एक्स-बॉयफ्रेंड अभिनव के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। खर्च उठाने वाले अभिनव और परिजन इस शादी से नाराज थे। साजिश रचकर आकाश की हत्या कर दी गई।

पुलिस ने लवली, अभिनव, पिता अभिलाख, भाई गौरव और वीरू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *