Who will vote for Tharoor थरूर को कौन वोट करेगा?

Who will vote for Tharoor

Who will vote for Tharoor थरूर को कौन वोट करेगा?

Who will vote for Tharoor  कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे शशि थरूर को मीडिया में खूब समर्थन मिल रहा है। अंग्रेजी पत्रकारों के वे वैसे भी चहेते रहे हैं इसलिए पत्रकार खुल कर उनके समर्थन में रहे हैं।

Who will vote for Tharoor  जिन पत्रकारों को कांग्रेस पार्टी फूटी आंख पसंद नहीं है उनको भी अचानक कांग्रेस की चिंता हो गई है और उनको लगने लगा है कि कांग्रेस को बचाने के लिए शशि थरूर का जीतना जरूरी है। कई राज्यों में, जहां थरूर गए हैं वहां उनको अच्छा खासा समर्थन भी मिला है। पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

Who will vote for Tharoor  वैसे भी कांग्रेस के चुनाव प्राधिकार की ओर से सभी प्रदेश कमेटियों को लिखा गया है कि वे अध्यक्ष पद के दोनों दावेदारों के प्रति समान बरताव करेंगे और किसी के साथ पक्षपात नहीं किया जाएगा। इस तरह कांग्रेस बड़ी शिद्दत से चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष दिखाने का प्रयास कर रही है।

Who will vote for Tharoor   पर सवाल है कि डॉक्टर शशि थरूर को कौन वोट करेगा? मीडिया के लोग चाहे उनका जितना समर्थन करें, उनके बारे में चाहे जितने लेख लिखे जाएं और हवाईअड्डों पर उनका चाहे जितना स्वागत हो, उनको वोट कौन करेगा? वोट तो कांग्रेस के नौ हजार डेलिगेट्स को करना है। उनमें से कितने लोग थरूर के साथ हैं?

Who will vote for Tharoor  क्या अपने गृह राज्य केरल में कांग्रेस के डेलिगेट्स का वोट थरूर को मिलेगा? इसका संभावना नहीं के बराबर है। हर राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी आलाकमान की इच्छा का पता है। वे जानते हैं कि मल्लिकार्जुन खडग़े पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार हैं।

Who will vote for Tharoor  इसलिए हर प्रदेश कमेटी को खडग़े के लिए वोट डलवाना है। इसलिए थरूर के प्रति तमाम यूफोरिया बनाने के बावजूद अंग्रेजी के पत्रकार लोग या कांग्रेस छोड़ कर गए संजय झा जैसे पूर्व प्रवक्ता थरूर के लिए वोट का जुगाड़ नहीं कर पाएंगे। अंतिम तौर पर थरूर दो-तीन सौ वोट हासिल करने की स्थिति में होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU