थाने बुलाया तो युवक नें लगा ली फांसी, पुलिस पर परिजनों नें लगाया ये आरोप.!

हिमांशु/ राजधानी में एक युवक के आत्महत्या के बाद स्थानीय निवासी और परिजनों द्वारा घंटो तक हो हंगामा जारी रहा.. वजह ये था की आत्महत्या के पीछे पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे थे… दरअसल गोलबाजार पुलिस ने चोरी और आर्म्स एक्ट के एक आरोपी युवक को थाने बुलाया तो उसने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर लिया…dks के पीछे स्थित राजीव आवास कॉलोनी निवासी करण तांडी को परिजनों ने गुरुवार शाम को कैम्पस के ही निर्माणाधीन शासकीय भवन के चौथे माले पर फांसी के फंदे पर लटके हुए देखा।

परिजन उसे उतारकर मेकाहारा ले गए। जहां पता चला कि करण की मौत हो गई है। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। करण के भाई नंदू तांडी और कॉलोनी के अन्य लोगों ने पुलिस पर मृतक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस को मेकाहारा से रात में युवक की मौत की सूचना मिली लेकिन परिजन शव को राजीव आवास लेकर चले गए थे। तब रात में ही

गोलबाजार थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर राजीव आवास पहुंची। उस वक्त भी पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गए। पीएम पंचनामा कार्रवाई के दौरान भी परिजनों ने प्रताड़ना की बात कही।

परिजन का आरोप….


वहीं घटना के बाद कॉलोनी में काफी देर तक कॉलोनी वासियों का हंगामा चलता रहा परिजनों को गंभीर आरोप पुलिस पर लगाया गया कि गोलबाजार थाने के पुलिस जवान के द्वारा प्रताड़ित कर पैसे की मांग की गई..नहीं देने पर जेल भेजनें की धमकी दिया गया..

 

2023 में चोरी के मामले में गया था जेल….

जानकारी के मुताबिक 2023 में चोरी के केस में मृतक को जेल भेजा गया था। इस साल अक्टूबर में पुलिस ने धारदार हथियार के साथ करण तांडी को पकड़कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को ही मृतक को पुलिस ने थाने बुलाया था। उसके खिलाफ किसी प्रकरण में कोर्ट में चालान पेश किया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी अधिकृत रूप से करण को थाने बुलाने की पुष्टि नहीं की है.