नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार की मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर अहम सुनवाई तय की है। कोर्ट ने मसौदा मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियां दर्ज करने की समय-सीमा बढ़ाने की मांग वाली याचिकाओं को स्वीकार करते हुए 1 सितंबर को सुनवाई करने का निर्णय लिया है।
यह मामला न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ के समक्ष आया। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने दलील दी कि राष्ट्रीय जनता दल समेत कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग द्वारा तय की गई 1 सितंबर की डेडलाइन बढ़ाने के लिए आवेदन दायर किया है।
पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा था कि समय सीमा बढ़ाने की मांग पर विचार किया जा सकता है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर को होगी।