बीजिंग: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद अब पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर इन दिनों चीन दौरे पर हैं। मुनीर ने इस दौरान चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी से गुरुवार को मुलाकात की है। इसके बाद वह शुक्रवार को चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से भी मिले। मुनीर की इस मुलाकात के कई गहरे निहितार्थ हो सकते हैं। मुनीर के चीन दौरे पर भारत की पैनी नजर है।
चीन के साथ सैन्य संबंधों को लेकर पाक की रणनीति क्या है?
ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अब चीन के साथ अपने सैन्य संबंधों को और मजबूत करना चाहता है। साथ ही वह चीन से भारत का मुकाबला करने के लिए और मारक हथियार चाहता है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और चीनी हथियार भारत के सामने फ्लॉप साबित हुए थे। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की केंद्रीय समिति के पोलिटब्यूरो सदस्य और केंद्रीय विदेश मामलों के आयोग कार्यालय के निदेशक वांग यीने कहा कि पाकिस्तानी सेना राष्ट्रीय हितों की दृढ़ रक्षक और चीन-पाकिस्तान मित्रता की मजबूत समर्थक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाक सेना द्विपक्षीय संबंधों में लगातार रचनात्मक योगदान देती रहेगी।
चीन-पाक का गठजोड़ पहले से है मजबूत
वांग ने कहा कि चीन और पाकिस्तान एक-दूसरे के मुख्य हितों से जुड़े मामलों पर अडिग समर्थन करते आए हैं। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान के साथ मिलकर दोनों देशों के नेताओं द्वारा तय किए गए महत्वपूर्ण समझौतों को लागू करने, हर मौसम की रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने और दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए तैयार है। साथ ही यह सहयोग क्षेत्रीय शांति और स्थिरता में भी योगदान देगा। उन्होंने कहा, “चीन, आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के सभी रूपों में किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करता है और उम्मीद करता है कि पाकिस्तानी सेना चीन के नागरिकों, परियोजनाओं और संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास जारी रखेगी।”
मुनीर ने चीन से क्या कहा?
जनरल असीम मुनीर ने कहा कि चीन के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग को बढ़ाना पूरे पाकिस्तानी समाज की साझा भावना है। पाकिस्तान अपने सामाजिक और आर्थिक विकास में चीन के लंबे समय से मिल रहे समर्थन की ईमानदारी से सराहना करता है। मुनीर ने आश्वस्त किया कि पाकिस्तानी सेना अपने क्षेत्र में चीन के नागरिकों, परियोजनाओं और संस्थानों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाती रहेगी और दोनों देशों के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग को सक्रिय रूप से मजबूत करने के लिए तैयार है।
चीन के उपराष्ट्रपति से भी मिले मुनीर
आज शुक्रवार को मुनीर ने चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से भी बीजिंग में मुलाकात की। हान झेंग ने कहा कि चीन और पाकिस्तान ‘लोहे जैसे मजबूत’ मित्र और हर मौसम के रणनीतिक साझेदार हैं। दोनों देशों के संबंध उच्च स्तर के आपसी विश्वास, संकटों में एकजुटता, और साझा भविष्य की प्रतिबद्धता से चिह्नित हैं। उन्होंने कहा कि चीन, दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सहमतियों को लागू करने, हर मौसम की मित्रता को गहराने, सभी क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने और नए युग में चीन-पाकिस्तान साझेदारी को और मजबूत करने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।
चीन-पाकिस्तान में होगा ये गठजोड़
जनरल असीम मुनीर ने कहा कि चीन के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग को आगे बढ़ाना पाकिस्तान के पूरे समाज की साझा भावना है। पाकिस्तान चीन की तीन वैश्विक पहलों का समर्थन करता है और हर परिस्थिति में चीन के साथ खड़ा है। मुनीर ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी सहमतियों को लागू करने और चीन-पाकिस्तान की हर मौसम की रणनीतिक साझेदारी को लगातार गहराने के लिए प्रतिबद्ध है।