West Bengal Violence: फिर भड़की बंगाल में हिंसा…प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में लगाई आग

West Bengal Violence

पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ  हिंसा एक बार फिर भड़क गई है. इस बार दक्षिण 24 परगना जिले में हिंसा बढ़ रही है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ   इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (ISF)के समर्थक कोलकाता की ओर निकले थे. जिन्हे पुलिस ने रोक दिया इस बीच दोनो के बीच झुमाझटकी हुई.  जिस पर पुलिस ने बल का प्रयोग किया.

यह भी पढ़ें:Naxalite plan fails : बीजापुर में नक्सलियों का प्लान फेल.. जवानों ने IED 5 किया नष्ट

इससे ISF समर्थक भड़क उठे और और उन्होने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया.