West Bengal Panchayat Election : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान तकरार? हिंसा में 5 लोगों की हत्या…पढ़े पूरी खबर

West Bengal Panchayat Election : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान तकरार? हिंसा में 5 लोगों की हत्या...पढ़े पूरी खबर

West Bengal Panchayat Election : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान तकरार? हिंसा में 5 लोगों की हत्या…पढ़े पूरी खबर

 

West Bengal Panchayat Election : पश्चिम बंगाल  में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुरक्षा हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस और केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं, लेकिन वोटिंग से ठीक एक रात पहले तक राज्य में कई जिलों में हिंसा की घटनाएं हुईं.

West Bengal Panchayat Election : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान तकरार? हिंसा में 5 लोगों की हत्या...पढ़े पूरी खबर
West Bengal Panchayat Election : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान तकरार? हिंसा में 5 लोगों की हत्या…पढ़े पूरी खबर

https://jandhara24.com/news/165157/tomato-latest-price-2/

West Bengal Panchayat Election : अलग-अलग जिलों से लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं. अब तक 24 परगना और मुर्शिदाबाद में एक-एक की मौत हो चुकी है. कूचबिहार के सिताई में पोलिंग बूथ पर हमला हुआ और असामाजिक तत्वों ने यहां आगजनी भी की.

दक्षिण 24 परगना के दिनहाटा में CPI उम्मीदवार के घर पर हमला हुआ. कुछ लोगों ने उनकी मां के साथ मारपीट भी की. इस हमले का आरोप TMC पर लगा है. वहीं, मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में TMC कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. वहीं मालदा के चाचोल इलाके में भारी तादाद में बम बरामद हुए हैं. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है.

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भी यही हाल है. यहां के सिताई में असामाजित तत्वों ने पोलिंग बूथ में आग लगा दी. वहीं वोटिंग से पहले कांग्रेस और CPIकार्यकर्ता पर हमला हुआ. गोलीबारी में एक कार्यकर्ता घायल हो गया. फायरिंग का आरोप TMC पर लगा है.

वहीं, जलपाईगुड़ी में भी CPIकार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है. यहां भी आरोप TMC कार्यकर्ताओं पर ही लगा है. नंदीग्राम में पोलिंग बूथ के अंदर बवाल हुआ. वोटिंग में धांधली के आरोप पर लगाकर मतदाता चुनाव अधिकारी से भिड़ गए.

TOP 10 News Today 8 July 2023 : बंगाल पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग आज, राजस्थान-तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने दिया इस्तीफा, बालासोर ट्रेन हादसा : CBI ने रेलवे के 3 अधिकारियों को किया गिरफ्तार…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे

बंगाल में चुनाव के बीच मुर्शिदाबाद के रानीनगर में वोट डालने से रोकने की कोशिश हुई. बताया जा रहा है कि ये लोग TMC के कार्यकर्ता हैं और मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं. इस दौरान गोली भी चली, जिसमें एक व्यक्ति के जख्मी हो गया.

बदमाशों के हाथ में लाठी, डंडे और हथियार हैं. पूरे इलाके को बदमाशों ने घेर कर रखा है. खबर ये है कि यहां पर किसी को वोट डालने की इजाजत नहीं दी जा रही और न ही कोई डर के मारे वोट डालने जा रहा है.

वहीं, कूचबिहार के सिताई में पोलिंग बूथ पर हमला हुआ और असामाजिक तत्वों ने यहां आगजनी भी की. इसके अलावा दक्षिण 24 परगना में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद के काफिले को भी रोका गया. आज करीब 5.67 करोड़ मतदाता पश्चिम बंगाल में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

West Bengal Panchayat Election : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान तकरार? हिंसा में 5 लोगों की हत्या...पढ़े पूरी खबर
West Bengal Panchayat Election : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान तकरार? हिंसा में 5 लोगों की हत्या…पढ़े पूरी खबर

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा कि बुलेट का जवाब बैलेट है मुझे भरोसा है कि चुनाव आयोग सही कदम उठाएगा और निष्पक्ष चुनाव कराएगा. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है. मेरी ये जिम्मेदारी चुनाव से पहले और उसके बाद भी है. मैं रोड पर अपने लोगों के साथ रहूंगा. वोटिंग के बाद ही मैं जाउंगा. मैं लोगों के साथ हूं.

बंगाल पंचायत चुनावों का तनाव राजनीतिक पार्टियों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. खासकर टीएमसी राज्य के गवर्नर से खासा नाराज है. वही, बीजेपी भी टीएमसी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती. बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि लोग राज्य की हालत देख कर डरे हुए हैं. बंगाल में चढ़ते दिन के साथ हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU