Weather update : पहाड़ से लेकर मैदान तक जमा देने वाली ठंड से लोगों का हाल बेहाल

Weather update

Weather update

 

Weather update : उत्तर भारत में पहाड़ से लेकर मैदान तक जमा देने वाली ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। घने कोहरे के साथ भीषण शीतलहर ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। दृश्यता कम होने से यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। दिल्ली में 380 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है,

Korba News : पार्किंग की महिला कर्मचारी व उसके बेटे से डाक्टरों ने की मारपीट, मामला पंहुचा सिविल लाईन थाना…वीडियो वायरल

Weather update : 35 को रद्द करना पड़ा जबकि 125 ट्रेनें विलंब से चलीं। हरियाणा के महेंद्रगढ़ और पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर में पारा शून्य से नीचे चला गया। अन्य कई शहरों में भी ऐसा ही हाल रहा। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, उत्तर भारत में अगले पांच दिन घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है।

मैदानी इलाकों में दो दिन भीषण ठंड पड़ सकती है। वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत को पांच दिन शीतलहर से मुक्ति नहीं मिलेगी। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में प्रचंड शीतलहर का प्रकोप भी रह सकता है।

कोहरे में उड़ानें प्रभावित होने से दुखी यात्रियों की परेशानी कम करने व हाल की अप्रिय घटनाओं के दोहराव से बचने को उड्डयन मंत्रालय ने देश के छह मेट्रो एयरपोर्ट पर वॉर रूम स्थापित करने का निर्देश दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया, एयरपोर्ट व एयरलाइंस मिलकर वॉर रूम स्थापित करेंगे।

https://jandharaasian.com/bemetra-news-6/

यहां यात्रियों की समस्या का समाधान किया जाएगा। दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक और रनवे पर कम दृश्यता की स्थिति में विमानों के उतरने की सुविधा शुरू कर दी है।

उड़ानों में देरी की वजह से यात्रियों को होने वाली परेशानियों को दूर करने और हालिया अप्रिय घटना के दोहराव को रोकने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को सभी एयरलाइंस के लिए मानक संचालन पक्रियाओं (एसओपी) का एलान किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU