लखनऊ। उमस भरी गर्मी से जूझ रहे उत्तर प्रदेशवासियों को आखिरकार राहत मिली है। बुधवार दोपहर राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों ने गर्मी से कुछ राहत महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार, 21 और 22 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं 23 से 25 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
11 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी 21 अगस्त को प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इनमें चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, बलिया और गाजीपुर शामिल हैं। विभाग ने लोगों को इस दौरान सतर्क रहने और बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।
15 जिले बाढ़ की चपेट में
लगातार हो रही बारिश ने कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी पैदा कर दी है। वर्तमान में प्रदेश के 15 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें कानपुर, बहराइच, बाराबंकी, फतेहपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, गोंडा, हरदोई, कासगंज, खीरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव शामिल हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अब तक करीब 2.5 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।